12 साल की रिलेशनशिप पर तेज प्रताप की पोस्ट से मचा सियासी तूफान
YouTube video link....https://youtu.be/cXI4EUn4Z5k
**तेज प्रताप यादव की रिलेशनशिप पोस्ट पर मचा सियासी बवाल, जीतनराम मांझी ने उठाए गंभीर सवाल**
आरजेडी नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह है उनका एक फेसबुक पोस्ट, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव नाम की लड़की के साथ 12 साल से चले आ रहे रिश्ते को सार्वजनिक किया। हालांकि, यह पोस्ट कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया, लेकिन तब तक ये सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था और सियासत में भूचाल ला चुका था।
तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है। हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं.... इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सब के बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।"
इस भावुक पोस्ट के सामने आते ही राजनीतिक हलकों में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। सबसे तीखी प्रतिक्रिया आई हम पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की ओर से। मांझी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए सवाल उठाया कि जब तेज प्रताप पहले से किसी रिलेशनशिप में थे, तो फिर ऐश्वर्या राय जैसी लड़की की जिंदगी से खेलने का अधिकार उन्हें किसने दिया?
उन्होंने कहा कि दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या के साथ जो कुछ हुआ, उसका बदला बिहार की महिलाएं आने वाले चुनाव में लेंगी। मांझी ने यहां तक कहा कि कहीं लालू परिवार किसी "सिन्हा" के कहने पर अनुष्का यादव की जिंदगी भी बर्बाद न करवा दे। उनका यह बयान तेज प्रताप पर सीधे-सीधे गंभीर आरोप की तरह देखा जा रहा है।
बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी साल 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के बीच अनबन और विवाद शुरू हो गया। मामला अब कोर्ट में है और कानूनी प्रक्रिया जारी है। इसी बीच तेज प्रताप का अपनी पुरानी रिलेशनशिप को लेकर सार्वजनिक बयान देना कई सवाल खड़े कर रहा है।
तेज प्रताप इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। कोर्ट ने उन्हें 17 से 23 मई तक विदेश जाने की अनुमति दी थी। उन्होंने वहीं से समुद्र किनारे ध्यान करते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जो वायरल हुआ। लेकिन अब सोशल मीडिया पर यह सवाल तेजी से उठ रहा है कि जब एक शादी अभी तक कानूनी रूप से कायम है, तो तेज प्रताप का इस तरह अपनी नई रिलेशनशिप की घोषणा करना क्या सही है?
इस पूरे प्रकरण ने सिर्फ तेज प्रताप की निजी जिंदगी को नहीं, बल्कि बिहार की सियासत को भी झकझोर कर रख दिया है। मांझी का तीखा हमला, लालू परिवार की चुप्पी और तेज प्रताप की सोशल मीडिया सक्रियता – यह सब आने वाले चुनावों में एक बड़ा मुद्दा बन सकता है।
अब देखना यह है कि क्या लालू परिवार इस पर कोई सफाई देता है या फिर ये मामला भी धीरे-धीरे राजनीतिक तूफान में दब कर रह जाएगा। लेकिन फिलहाल इतना तय है कि तेज प्रताप का यह पोस्ट उनके निजी जीवन के साथ-साथ राजनीतिक जीवन पर भी गहरा असर डालने वाला है।
0 Response to "12 साल की रिलेशनशिप पर तेज प्रताप की पोस्ट से मचा सियासी तूफान"
एक टिप्पणी भेजें