NDA के CM फेस पर मचने वाला है बवाल नीतीश के समर्थक आगये खुलकर सामने!
YouTube video link....https://youtu.be/i9MapKJmqqk
बिहार में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही NDA का चेहरा होंगे और अगर एनडीए चुनाव जीत जाती है तो नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री भी होंगे। बीजेपी के एक बड़े नेता ने इस बात को कंफर्म कर दिया है। दरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि इसमें कोई लेकिन-परन्तु नहीं है कि नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए का चेहरा होंगे।बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार के एमएलसी संजय मयूख ने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा है। तेजस्वी यादव द्वारा गाहे-बगाहे एनडीए पर निशाना साधे जाने को लेकर संजय मयूख ने कहा, ‘असल बात यह है कि उनको मौका तो मिला था, बल्कि उनके पूरे खानदार को मौका मिला था लेकिन बिहार के विकास को सीधे तौर पर उनलोगों रोक दिया था। उनका मानना था कि विकास से वोट नहीं मिलता है। लेकिन हम लोगों ने इसे साबित किया है। नीतीश कुमार ने यह साबित किया है कि विकास से ही वोट मिलता है, तो हम विकास पथ पर चलते ही रहेंगे फिर चाहे तेजस्वी यादव कोई भी हमला बोलें।’जब इस इंटरव्यू में संजय मयूख से पूछा गया कि क्या एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के चेहरे पर लड़ेगी? तब इसपर संजय मयूख ने कहा, 'निश्चित, इसमें कोई किन्तु-परन्तु नहीं है। हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़े थे, लड़े हैं और लड़ेंगे। नीतीश कुमार ही सीएम फेस होंगे और इसमें कहीं भी कोई सवाल नहीं उठ रहा है। हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हैं।'नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों पर भी संजय मयूख ने अपनी बात रखी है। संजय मयूख ने कहा कि निशांत कुमार एक योग्य पिता के योग्य पुत्र हैं। इसमें निर्णय उनका होगा। निर्णय जनता दल यूनाइटेड का होगा। हम तो स्वागत करने की भूमिका में हमेशा रहेंगे। संजय मयूख ने यह भी कहा कि आरजेडी में हार से हाहाकार मचा हुआ है। इसलिए आगे चलकर कई लोग एनडीए में आ सकते हैं। संजय मयूख ने उम्मीद जताई है कि इस चुनाव में एनडीए 210 सीटें जीतेगी।
0 Response to "NDA के CM फेस पर मचने वाला है बवाल नीतीश के समर्थक आगये खुलकर सामने!"
एक टिप्पणी भेजें